Homeखेलकालांवाली गांव की शूटर जैसमीन कौर ने देश के आठ टाॅप शूटरों...

कालांवाली गांव की शूटर जैसमीन कौर ने देश के आठ टाॅप शूटरों में बनाई जगह

डिम्पल अरोड़ा


कालांवाली। दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुए ग्रुप ए के ट्रायल गांव कालांवाली के किसान प्रकाश सिंह चहल की बेटी जैसमीन कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल 17वीं रैंक हासिल की है। अपने प्रदर्शन के कारण अब वह देश की तरफ से खेलने वाली सीनियर टाॅप आठ शूटरों में शामिल हो गई हैं। जैसमीन कौर ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। वह देश के टाॅप आठ शूटरों में सबसे कम उम्र की शूटर है। जैसमीन कौर के मां दर्शन कौर, कोच शूटर मनजीत कौर, प्रिंसिपल डाॅ. इंद्रजीत पाल कौर ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ओलंपियन शूटर एकेडमी के संचालक संदीप वर्मा व कोच शूटर मनजीत कौर ने बताया कि जैसमीन कौर स्कूल स्तर पर, खंड स्तर पर, राज्यस्तर पर और राष्ट्रीयस्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है। इसकी बदौलत वह इंडियन टीम के ग्रुप बी के ट्रायल के लिए चयनित हुई। एक साल ग्रुप-बी में रहने के बाद उसके प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप ए में चयन हो गया। इसके बाद वह देश के टाॅप 50 शूटरों में शामिल हो गई है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रुप ए के ट्रायल हुए। ट्रायल के पहले दिन जैसमीन कौर ने टाॅप 50 में से 18वां रैंक हासिल किया। दूसरे दिन उसने टाॅप 50 में से चौथा रैंक हासिल किया। इसके चलते प्रतियोगिता में उसने ओवरऑल 17वां रैंक हासिल किया।रोजाना करती है

पांच घंटे अभ्यास, ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना लक्ष्य
जैसमीन कौर के पिता प्रकाश सिंह चहल शूटिंग का शोक रखते हैं। खुद शूटिंग नहीं कर पाने के कारण वह अपनी बेटी को शूटिंग में आगे लेकर जाना चाहते थे। कक्षा आठवीं में जैसमीन ने ओलंपियन शूटर एकेडमी ज्वाइन करके खूब मेहनत की। प्रकाश सिंह चहल ने बताया कि जैसमीन कालांवाली के निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एकेडमी में रोजाना पांच घंटे अभ्यास करती है। जैसमीन का लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments