ओढां (अशोक गर्ग)
राजकीय संस्कृति मॉडल प्राथमिक पाठशाला भरोखा के अध्यापकों द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गई है। जिसमें विद्यार्थियों की किताबों पर बाइंडिंग व लेमिनेशन करके विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गई। स्कूल के मुखिया सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से इस बार सत्र शुरू होने से पहले ही पुस्तकें आबंटित कर दी गई। शिक्षक धर्मपाल व नरेन्द्र रोहिल्ला की इस नई पहल की स्कूल मुखिया व स्कूल प्रबंधन कमेटी ने खूब सहारना की और इसे एक अच्छा कदम बताया। अध्यापक नरेंद्र रोहिल्ला का कहना है कि ऐसा करने से पुरा वर्ष पुस्तकें सुरक्षित रहेंगी व बच्चों में भी पुस्तकों के प्रति आदर भाव बढ़ता है। अध्यापक धर्मपाल ने बताया कि सत्र खत्म होते ही पुस्तकें वापिस लेते समय अकसर पुस्तकों को सही दशा में नही पाया जाता जिस कारण पुस्तक भण्डार में कमी आती है। इस पहल से सुरक्षित पुस्तकें वापिस होगी तो पुस्तक भण्डार में भी बढ़ोतरी होगी।