Homeताजा खबरेपुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा आढती एसोसिएशन की बैठक लेकर दिये आवय़शक दिशा...

पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा आढती एसोसिएशन की बैठक लेकर दिये आवय़शक दिशा निर्देश

डिम्पल अरोड़ा

डबवाली । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन द्वारा कार्यालय, पुलिस अधीक्षक डबवाली में आढ़ती एसोसिएशन के साथ मीटिंग की गई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आढती एसोसिएशन के आये सभी उपस्थित सदस्यों से कहा कि पुलिस हर समय व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के लिए मुस्तैद है और कहा कि व्यापारी निर्भय होकर अपना व्यापार करें, पुलिस हर समय आम लोगों व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि फसल के सीजन में अनाज मंडी एरिया में पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है । एसपी ने व्यापारियों से आव्हान किया कि सीजन के दौरान प्रवासी मजदूरों की वेरिफिकेशन पुलिस थाने में जरूर करवाएं। क्योंकि ऐसा करने से प्रवासी मजदूर किसी भी प्रकार की वारदात करके गायब हो जाता है तो व्यापारियों व पुलिस के लिए सहायक रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पुलिस को बता सकता है। उन्होंने व्यापारियों व पुलिस के बीच भाईचारा व तालमेल बनाए रखने को लेकर आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से कहा की वे अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर उन पर रोक लगाई जा सके । इस अवसर पर आढती एसोसिएशन कालांवाली  के  प्रधान गिरधारी लाल गोयल, बिट्टू असीर वाला,सुनील बांसल व प्रभारी सुरक्षा शाखा उप नि.सुभाष चन्द्र व अन्य पुलिस कर्मचारी मौका पर उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments