डिम्पल अरोड़ा
सिरसा। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का हित सुरक्षित है और यही पार्टी विकास को पूरी तरह से समर्पित है। वे शनिवार को कालांवाली हलके के गांव सिकंदरपुर में हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत सुरजीत के घर से गुरूद्वारे के मेन गेट तक आईबीपी गली के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कालांवाली हलके के विभिन्न गांवों से जो भी शिकायतें ग्रामीणों की ओर से उन्हें प्राप्त होती हैं, वे प्राथमिकता पर उन सभी समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर निवारण करवाकर ग्रामीणों को लाभान्वित कर रहे हैं। विधायक केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में विकास की पक्षधर है और इसी सिद्धांत को पल प्रतिपल अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ग्रामीणों के बीच रहे हैं और उनकी समस्याओं को सडक़ से विधानसभा के पटल तक उठाया है और अधिकांश समस्याओं का निराकरण करवाया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच मलकीत सिंह भुल्लर, सिकंदरपुर के पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह भट्टी, अमर सिंह टेलर, किसान नेता भूपेंद्र वैदवाला, गुरदेव सिंह, बूटा सिंह, मेजर सिंह, लखविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह, अशोक कुमार दड़बी व हरिराम आदि ग्रामीण मौजूद थे।