सात दिवसीय एनएसएस शिविर सफलता पूर्वक हुआ संम्पन्न
ओढां (अशोक गर्ग)
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय औढ़ा में सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह का आयोजन एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के निर्देशन मे किया गया। संस्था सचिव मंदर सिंह सरा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डाक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा की गई। मुख्यातिथि मंदर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनएसएस का फुल फॉर्म नैशनल सर्विस स्कीम है। यह एक भारतीय सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम है जो भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है और युवा मामलों व खेल विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। समापन समारोह के दौरान छात्राओं ने आत्म निर्भर भारत विषय पर विभिन्न आर्टिकल बनाए।
डॉक्टर मोनिका गिल और डॉक्टर इंदु घोटिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। छात्रा अनमोल ने प्रथम स्थान और जसप्रीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। समापन समारोह के अवसर पर सात दिन के अंदर करवाई गई गतिविधियों का विस्तारपूर्वक वर्णन प्रभारी रजनी मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सब का मन मोह लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाली छात्राओं को संस्था सचिव मंदर सिंह व प्राचार्या डाक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया व छात्राओं को बधाई दी गई। प्राचार्या अभिलाषा शर्मा द्वारा छात्राओं को बताया कि एनएसएस का लक्ष्य एकजुट होकर कार्य करना और सेवाभाव का होना है। इस अवसर पर महा विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।