*यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्ट किए गए* ।
*आमजन,ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के बताए रास्ते अनुसार सफर तय करें।*
डिम्पल अरोड़ा
सिरसा — कल डेरा सच्चा सौदा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा तथा यातायात के कड़े प्रबंध किए गए हैं । कल डेरे में श्रद्धालुओं द्वारा स्थापना दिवस तथा जाम ए इंसा दिवस मनाया जा रहा है, जिसको लेकर जिला पुलिस ने जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है वहीं आमजन की सुविधा के लिए रास्तों के भी मार्ग बदले गए हैं ताकि आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े।। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं इस संबंध में कड़ी सतर्कता व सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस द्वारा इस दौरान शहर सिरसा तथा आसपास के क्षेत्रों में 8 पुलिस नाके लगाए गए हैं। जिला की सुरक्षा शाखा प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शाह सतनाम सिंह चौक , नेजिया नहर पुल, नेजिया कच्चा रास्ता ,बाजेका चौक, जगदंबे पेपर मिल ,सच पेट्रोल पंप, झोपड़ा मोड हनुमान मंदिर डबवाली रोड तथा नेजाडेला कला नहर पुल पर नाके स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी यातायात थाना प्रभारी की होगी। कल के कार्यक्रम के दौरान डेरे के श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है तथा आमजन से भी आग्रह किया गया है कि नाकों पर तैनात पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों के द्वारा बताए गए रास्ते के अनुसार अपना सफर तय करें ताकि कहीं भी उन्हें आने जाने में दिक्कत महसूस ना हो।