सिरसा। रामपुर (हिमाचल प्रदेश) में अखिल भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा 25 से 27 फरवरी 2023 तक आयोजित ऑल इंडिया नैशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्पोट्र्स विजन एकेडमी के रोबिन ने सिल्वर पदक व अमन ने ब्रांज मैडल जीतकर एकेडमी व जिले का नाम रोशन किया है।
कोच राहुल शर्मा ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्पोट्र्स विजन एकेडमी के रोबिन व अमन ने प्रतिभागिता की और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने मुक्कों के पंच से विरोधी बॉक्सर को चारों खाने चित कर सिल्वर व कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
शर्मा ने बताया कि वे पिछले काफी सालों से शहर के गरीब व जरूरतमंद युवाओं को बॉक्सिंग की नि:शुल्क ट्रेनिंग दे रहे हंै।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी रोबिन ने हरियाणा सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक हासिल कर चुका है। कोच राहुल शर्मा वर्तमान में डीपीएस स्कूल में फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी के रूप में सेवाएं दे रहे हंै।