बड़ागुढ़ा पटवार भवन में बीरुवाला गुढ़ा निवासी एक किसान से जमीन का की। इंतकाल करवाने की एवज में रिश्वत मांगने पर इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह के नेतृत्व में विजीलेंस टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में काबू करते हुए मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बीरूवाला गुढ़ा निवासी सुरजीत शर्मा द्वारा अपनी माता के नाम जमीन का अपने चाचा के लड़कों से तबादला किया गया था, इस तबादले की जमीन का इंतकाल करवाने के लिए बड़गुढ़ा सर्कल के पटवारी रणधीर सिंह से मिलकर इस संबंध में बात की तो पटवारी रणधीर सिंह ने इस काम के लिए पैसों की मांग की थी।
पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने और बार बार चक्कर कटवाने से दुःखी हो कर किसान सुरजीत शर्मा ने एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा की टीम से मिलकर पूरी जानकारी दी और पटवारी के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग जिसके बाद सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा की टीम दोपहर को बड़ागुढ़ा पटवार भवन में पहुंचीं और जैसे ही पटवारी को द्वारा मांगे गए एक हजार रुपए की राशि पकड़ाई तो उसने पास खड़े गांव के चौकीदार कुलदीप सिंह को यह राशि देने की बात कही।
ऐसे ही मौके पर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को मौके पर काबू कर लिया। इस संबंध में विजिलेंस के इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह कंबोज ने बताया कि बीरूवाला गुढ़ा निवासी सुरजीत शर्मा ने शिकायत की थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पटवारी रणधीर सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में काबू कर मामला दर्ज किया गया है, जिसे बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा।