विभागों को दी सिंगल रूफ क्लिअरेंस पोर्टल की जानकारी
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा के अपर निदेशक एसएन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला की विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं व अन्य उद्यमियों ने भाग लिया। वर्कशॉप में उद्योगिक इकाईयों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
अपर निदेशक एसएन सिंह ने कहा कि किसी भी औद्योगिक इकाई को किसी भी योजना का लाभ के लिए व किसी भी विभाग से मंजूरी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा सिंगल रूफ क्लिअरेन्स पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइनवेस्टहरियाणाडॉटइन चलाया जा रहा है, जिसके तहत उद्यमी उक्त पोर्टल पर जा कर सुविधाएं प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी भी उद्यमी को अगर उक्त योजनाओं का लाभ लेने व मंजूरी प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है तो वह उक्त पोर्टल पर जा कर शिकायत दर्ज करवा सकते है, जिसका तय समय सीमा में निपटान किया जाता है।
एचईपीसी पंचकूला से विशेषज्ञ दर्शन सिंह द्वारा इस कार्यशाला में विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के उपनिदेशक ज्ञान चंद, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष गंगा राम व उद्यमकर्ता राज कुमार रोहलीवाल, राज कुमार सोनी, कृष्ण मैहता, सीता राम गोयल सहित अन्य उद्यमिकर्ता व विभिन्न संबंधित विभागों अधिकारी भी कार्यशाला में उपस्थित हुए।